Ek pyaari love story | एक प्यारी लव स्टोरी

 Ek pyaari si love story. 



यह कहानी है एक ऐसी लड़की की जो बहुत डरपोक थी जो स्कूल जाने में डरती थी, लोगों से बात करने में डरती थी इस लड़की का पूरा बचपन डरते डरते ही निकल गया 

Ek pyaari si love story. 

Ek pyaari si love story



अब कब बचपन बीत गया पता ही नहीं चला अब यह लड़की 19 साल की हो चुकी थी आज इसके कॉलेज का पहला दिन था और जो इसका डर के मारे बुरा हाल था वह तो आप पूछो ही मत अब डरते डरते वह कॉलेज में जाने ही वाली थी कि अचानक उसका पैर फिसला और वह गिर गई. 


सब कॉलेज के बच्चे उसकी हंसी उड़ाने लगते हैं और वह सब को देख कर और डर जाती है तभी एक लड़का उसकी और आता है और उसको उठाता है वह लड़का उससे पूछता है कि आप ठीक तो हो ना आप को लगी तो नहीं है यह लड़की डरते हुए उससे धीरे से बोलती है। हां, मैं ठीक हूं शुक्रिया फिर वह लड़का वहां से चला जाता है. 

Ek pyaari love story. 


और लड़की भी अपनी क्लास में चली जाती है लड़की देखती है कि वही लड़का ठीक उसके पीछे बैठा हुआ है वह उसे देखकर जरा सी स्माइल करती है और लड़का भी उसे देखकर स्माइल करता है अब इसी तरह से 2 महीने बीत चुके थे। दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो चुकी थी अब यह दोनों एक दूसरे की हेल्प करते थे। एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते थे अगर एक कॉलेज ना आए तो दूसरे का भी मन नहीं लगता था.


इसी तरह यह दोनों कब एक दूसरे के लिए इतने स्पेशल हो गए के पता ही नहीं चला अब यह दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे थे लेकिन कहने से डरते थे कि कहीं हमारी दोस्ती खराब ना हो जाए फिर कॉलेज में एक न्यू एडमिशन आती है जिसका नाम रिया था अब रिया कुछ दिनों में इस लड़के से इतनी घुलमिल गई थी के अब जो लड़की बहुत डरपोक थी, वह अब अकेली हो गई थी अब इसको डर सताने लगा कि कहीं मेरा प्यार कोई और ना ले जाए अब यह लड़की हिम्मत करके अपने दिल की बात इस लड़के को बताने ही वाली होती है कि. 


तभी रिया उस लड़के को प्रपोज कर देती है अपनी आंखों के आगे यह डरपोक लड़की अपने प्यार को खोते हुए देखती है और चुपचाप वहां से चली जाती है और बहुत रोती है की गॉड क्यों हमेशा मेरे साथ ही ऐसा होता है और बहुत बुरी तरह टूट जाती है और सोचती है कि अब सब खत्म हो गया मेरा प्यार अधूरा ही रह गया लेकिन तभी वह लड़का पीछे से हाथ में गुलाब का फूल लेकर आता है. 


और इस डरपोक लड़की से बोलता है कि मुझे पता है के तुम मुझसे प्यार करती हो और मैं भी तुमसे पहले दिन से प्यार करता हूं बस इस डर से नहीं बोल पाता था के कहीं मैं तुम्हें खो ना दूं पता नहीं तुम्हें कैसा लगेगा बट अब जब हम दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं तो बोलो दोगी मेरा जिंदगी भर साथ कॉलेज कंप्लीट होने के बाद करोगी मुझसे शादी डरपोक लड़की उसे मुस्कुराते हुए हां बोलती है और उसे हग कर लेती है और दोनों खुशी से एक दूसरे के साथ रहने लगे. 


To guys ye thi in dono ki cute si love story 
I hope ye story apko pasand aai hogi

Thank you everyone 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.